कोरोना इफेक्ट / भोपाल में लॉकडाउन का पहला दिन; सुबह से सड़कों पर सन्नाटा, 31 मार्च तक सब बंद रहेगा, मार्निंग वॉक पर भी नहीं निकले लोग
भोपाल. कोरोनावायरस की वजह से भोपाल को 31 मार्च तक के लिए टोटल लॉकडाउन किया गया है। रविवार की दोपहर पहले 2 दिन यानी 25 मार्च के लिए ये फैसला लिया गया गया था, लेकिन, देर रात इसे संशोधित कर दिया गया। कुछ नियमों में भी ढिलाई दी गई है। अब लोग होम डिलेवरी के जरिए भोजन मंगा सकते हैं। भोपाल से 31 मार्च तक…